अहमदाबाद।
राज्यसभा चुनाव में पार्टी व्हीप के खिलाफ मतदान करने वाले वरिष्ठ नेता शंकरसिंह वाघेला सहित आठ विधायकों को कांग्रेस ने छह साल के लिए निकाल दिया है।
पार्टी इन विधायकों को अयोग्य घोषित करने संबंधी कानूनी कार्रवाई भी करेगी। कांग्रेस अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी ने बुधवार को वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से चर्चा के बाद वाघेला सहित आठ विधायकों को पार्टी से छह साल के लिए
निकाल दिया, इनमें वाघेला के अलावा उनके पुत्र महेनद्रसिंह वाघेला, राघवजी पटेल, भोलाभाई गोहिल, धर्मेंद्र जाडेजा, करमशी मकवाणा, सीके राउलजी, अमित चौधरी शामिल हैं।
पहली बार विधायक बने चौधरी और करमशी मकवाणा बेंगलुरु जाने वाले 44 विधायकों में शामिल थे। कांग्रेस गुजरात विधानसभा अध्यक्ष रमणभाई वोरा से इन विधायकों के खिलाफ दलबदल विरोधी कानून के तहत कार्रवाई करने का अनुरोध करेगी।