इंदौर।
शहर की ऐतिहासिक धरोहर गांधी हॉल के विकास के लिए पिछले छह साल से योजनाएं बनाई जा रही योजना अभी तक कागजों पर ही है। अब एक बार फिर निगम द्वारा गांधी हॉल के विकास के प्रयास किए जा रहे है लेकिन अभी भी निगम को इमारत के जीर्णोद्धार के लिए कोई एजेंसी मिल नहीं सकी है। ऐसे में गांधी हॉल के विकास पर अब भी संशय बना हुआ है।
ऐतिहासिक गांधी हॉल के विकास के लिए पिछले कई वर्षों से प्रयास किए जा रही है। इस बार निगम द्वारा इस इमारत के लिए विस्तृत प्रोजेक्ट भी बनाया गया है और अफसरों का दावा है कि इस ऐतिहासिक इमारत का कायाकल्प किया जाएगा। पिछले वर्षो में इसी तरह कई बार गांधी हॉल के विकास के लिए प्रयास तो शुरू किए गए लेकिन ठेकेदारों व निर्माण एजेंसी ने इससे हाथ खींच लिए। इस बार भी अभी तक इस ऐतिहासिक इमारत के लिए निगम कोई एजेंसी तय नहीं कर पाया है।