रायपुर।
मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा पर नक्सलियों के नए जोन ने पुलिस की पेशानी पर बल ला दिया है। इनकी कमर तोड़ने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस के आला अधिकारी, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के पुलिस अफसरों के साथ मंत्रणा कर रहे हैं। नक्सलियों को तीनों ओर से घेरने की रणनीति बनाई जा रही है।
बता दें कि रविवार को तीनाें राज्यों की सीमा पर घने जंगलों में हुई मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर सहित दो जवानों की शहादत के बाद पुिलस के कान खड़े हो गए हैं। इसी गरज से मंगलवार को स्पेशल डीजी नक्सल ऑपरेशन डीएम अवस्थी राजनांदगांव पहुंचे। उन्होंने पुलिस अफसरों की बैठक ली। इसमें नक्सलियाें पर चौतरफा दबाव बनाने की रणनीति पर विचार हुआ। बताया गया है कि नक्सलियों को घेरने के लिए नागपुर आईजी और बालाघाट के एसपी से भी मंत्रणा चल रही है।
उल्लेखनीय है कि ‘नईदुनिया” ने इसी साल 17 जून को खबर दी थी कि नक्सली राजनांदगांव, गढ़चिरौली और बालाघाट जिलों को मिलाकर एक नया जोन बना रहे हैं। इसे उन्होंने एमएमसी जोन नाम दिया है। नए जोन के लिए बस्तर से 58 नक्सलियों का एक ग्रुप राजनांदगांव भेजा गया है। दरअसल, गोंदिया-बालाघाट-राजनांदगांव के नाम से इस इलाके में नक्सलियों का एक छोटा डिविजन पहले से ही काम कर रहा था।