प्योंगप्यांग |
लगता है उत्तर कोरिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा। उत्तर कोरिया अब अमरीकी पैसेफ़िक क्षेत्र के द्वीप गुआम में मिसाइल हमले पर विचार कर रहा है। गुआम पश्चिमी प्रशांत महासागर में एक अमरीकी द्वीप है। यह ख़बर उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया से आई है।उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की धमकी के कुछ ही घंटों बाद एक सैन्य बयान जारी किया है।
उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजैंसी का कहना है कि गुआम पर मध्यम से लंबी दूरी के मिसाइल हमले के बारे में विचार किया जा रहा है। गुआम में अमरीकी सामरिक बमवर्षक विमानों के ठिकाने हैं। उत्तर कोरिया का यह बयान दोनों देशों के बीच ख़तरनाक तनाव को ही दर्शाता है। हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया पर और आर्थिक पाबंदी लगाई थी।
दूसरी तरफ़ उत्तर कोरिया का कहना है कि यह उसकी संप्रभुता का हिंसक उल्लंघन है और इसके लिए अमरीका को क़ीमत चुकानी होगी।
बुधवार को उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजैंसी केसीएनए ने कहा कि गुआम पर हमले की तैयारी का मुआयना किया गया है। एजैंसी ने कहा कि गुआम के चारों तरफ़ हमले के लिए उत्तर कोरिया में ही बनी मिसाइल ह्वॉसोंग-12 का इस्तेमाल किया जा सकता है।