पटना |
आईटी विभाग के मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बिहार के विकास को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपनी एकदिवसीय पटना यात्रा के बाद कहा है कि केंद्र सरकार पैसों की कमी के कारण राज्य के विकास में कोई बाधा नही आने देगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार कदम से कदम मिला कर चलेगी। करीब 35-40 साल बाद केंद्र और राज्य में एक ही विचारधारा की सरकार है। इस माहौल में केंद्र और राज्य दोनों का मकसद ईमानदारी से बिहार का विकास करना है। प्रसाद जी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बिहार में विकास के लिए हमेशा अग्रसर रहती है।
रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि बिहार के जिला न्यायालयों के विकास के लिए अभी तक 153 करोड़ रुपए भेजे जा चुके हैं। बिहार को जिला अदालतों के कंप्यूटराइजेशन के लिए अलग से राशि दी जाएगी। जिला जेल और अदालतों में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई के लिए भी केंद्र सरकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र के सारे विभागों मेें विकास के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। बिहार में आईटी के क्षेत्र में भी विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।