इंदौर।
शहर में तेजी से साइबर क्राइम के मामले बढ़े हैं। अपराधी इंटरनेट और मोबाइल के माध्यम से वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। मोबाइल, टेलीफोन व बिजली कंपनी के पास मौजूद लोगों का महत्वपूर्ण डाट लीक हो रहा है। आज भी कई रिटेलर ज्यादा लाभ कमाने के लिए ऑफर के तहत लोगों से प्रॉपर दस्तावेज लिए बगैर मोबाइल और सिम बेच रहे हैं। यही वजह है कि अब साइबर सेल व क्राइम ब्रांच ऐसे मामलों को रोकने के लिए विशेष योजना बना रही है ताकि साइबर क्राइम पर रोक लगाई जा सके।
मोबाइल व सेल्युलर कंपनियां अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए कई तरह के लुभावने ऑफर देती है। अकसर सिम व मोबाइल की बिक्री नियमों को ताक पर रखकर की जाती है। यही वजह है कि अपराधी इस लूप होल का सहारा लेकर फर्जी पते वाली सिम और मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं ताकि वे पकड़ में न आ सके।