नई दिल्ली |
मुफ्त एलपीजी कनेक्शन के लिए आवेदन करने की इच्छुक गरीब महिलाओं को सरकार ने आधार बनवाने के लिए और समय देने का फैसला किया है। अब उन्हें सितंबर अंत तक 12 डिजिट वाले यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। बता दें, उज्ज्वला योजना का लाभ उठाने के लिए आधार अनिवार्य है।
सरकार ने इस साल मार्च में कहा था कि यदि किसी के पास आधार नहीं है और मुफ्त एलपीजी कनेक्शन लेने की इच्छा है तो 31 मई तक आधार कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा।
पेट्रोलियम और नैचरल गैस मिनिस्ट्री ने शुक्रवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि इस डेडलाइन को 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। सरकार ने एलपीजी सब्सिडी के लिए भी पिछले साल अक्टूबर में आधार को अनिवार्य बना दिया था। इस साल मार्च में उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त कनेक्शन पाने के लिए भी आधार को अनिवार्य कर दिया गया।