जयपुर |
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर कल गुजरात में पत्थर फेंके जाने की घटना पर कहा कि उनका काम कांग्रेस को चुनाव में हराना है, पत्थर फेंकना नहीं है। जयपुर में दो दिवसीय इंटरनेशनल एजुकेशन फेयर के उद्घाटन सत्र में भाग लेने आज जयपुर आए जावडेकर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कल की घटना कांग्रेस के भीतर चल रहे घमासान और मतभेद का नतीजा है।
उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष की कार पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पत्थर फेंके जाने के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि इस मुद्दे को लेकर राजनीति हो रही है, हमारा काम पत्थर फेंकना नहीं है, हमारा काम चुनाव में परास्त करना है। जावडेकर ने कहा कि कांग्रेस अपने सारे विधायकों को बेंगलूरू ले गयी पीछे जो उनके कार्यकर्ता है जिन्होंने यह काम किया। कांग्रेस में आपसी घमासान चल रहा है।