नई दिल्ली |
केंद्र सरकार ने नक्सलवाद से निपटने की अपनी संशोधित रणनीति के तहत ‘शैडो इंटेलिजेंस ऑफिसर्स’ की नियुक्ति की योजना बनाई है। बड़े माओवादी नेताओं को ट्रैक करने के लिए इन स्पेशल ऑफिसर्स को तैनात करने की योजना बनाई है।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में नक्सलवाद प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पूर्व में हुई बैठक में लिए गए फैसलों की समीक्षा की गई। इस बैठक में बताया गया कि छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार के नक्सल प्रभावित इलाकों में हुई बैठकों में सबसे पहले सशस्त्र बल की तैनाती करने का फैसला लिया गया। इन आक्रामक सर्च ऑपरेशनों से माओवादियों का मनोबल तोड़ने में सहायता मिलेगी।
इस बैठक में गृह मंत्रालय के अधिकारियों के अलावा स्पेशल सिक्यॉरिटी ऑफिसर के विजय कुमार, इन्टेलिजेंस ऑफिसर्स और सीआरपीएफ के अधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक में तकनीकी इन्टेलिजेंस से अधिक फोकस मानवीय इंटेलिजेंस करने पर दिया गया।