अहमदाबाद |
गुजरात में बाढ़ प्रभावित बनासकांठा जिले के दौरे पर गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर शुक्रवार को हुई पत्थरबाजी मामले में बीजेपी के एक स्थानीय नेता को गिरफ्तार किया गया है। जयेश दर्जी नाम का यह नेता बीजेपी की युवा शाखा की पालनपुर इकाई का महासचिव है। पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में तीन अन्य लोगों के भी नाम हैं। इनमें से एक धनेरा ऐग्रिकल्चर प्रॉडक्ट मार्केट कमिटी (एपीएमसी) के अध्यक्ष भगवानभाई पटेल हैं। धनेरा में एपीएमसी बाजार प्रांगण से ही राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की लहर शुरू हुई थी।
पुलिस इससे पहले गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया और अन्य की शिकायत दर्ज करने से शुक्रवार को रातभर इनकार करती रही। जिला पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक के बाद ही एफआईआर दर्ज की गई। राहुल की कार पर हुए पथराव के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देशभर में विरोध प्रदर्शन किया।