श्रीगंगानगर|
आर्मी कैंट एरिया में बने एसबीआई शाखा में ही एटीएम लगा है। किसी ने विस्फोट करके ATM को उड़ा दिया। धमाका इतना जबरदस्त था कि एटीएम के परखचे उड़ गए। विस्फोटक पदार्थ से किए गए ब्लास्ट की वजह से एटीएम में मौजूद सारी राशि भी जल गई। बैंक परिसर को भी नुकसान पहुंचा है। आर्मी कैंट एरिया की सुरक्षा में इस बड़ी सेंध के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी के बाद सेना और पुलिस के आलाधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया। इस धमाके के बाद सेना की तरफ से जवाहरनगर थाना में अज्ञात के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करवाया गया है।
घटनास्थल से थोड़ी दूर पर ही आयुध डिपो और अन्य ज्वलनशील पदार्थ रखने का स्थान भी था। गनीमत रही कि आग वहां तक नहीं पहुंची, वर्ना कोई बड़ा नुकसान हो सकता था। वहीं इस पूरे मामले में एसपी हरेंद्र कुमार का कहना है कि साधुवाली आर्मी कैंट बैंक एरिया में बने एटीएम में विस्फोट होने पर जवाहरनगर थाना मुकद्दमा दर्ज कर गहनता से जांच की जा रही है। वहीं, साक्ष्य एकत्रित करने के लिए एफएसएल टीम के साथ-साथ बाहर से स्पेशल टीम भी बुलाई गई है, जो विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है।