श्रीनगर |
कश्मीर घाटी के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को जुमा नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पें हुई जिनमें कई लोग घायल हो गए। हालांकि, सुबह से श्रीनगर सहित समूची घाटी में आम जनजीवन सामान्य रहा। वहीं, जुमा नमाज के बाद कई इलाकों में झड़पें हुईं। श्रीनगर के डाउन टाउन इलाके नौहट्टा स्थित ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में जुमा नमाज के बाद लोग सडक़ों पर उतर आए और नागरिक हत्याओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। नमाज के बाद लोग विशेषकर युवक मस्जिद के बाहर इक_ा हो गए और आजादी समर्थक व भारत विरोधी प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने मस्जिद के मुख्य द्वार से बाहर आने की कोशिश की लेकिन इलाके में पहले से तैनात पुलिस और सीण्आरण्पीण्एफण् जवानों ने उनको रोक दिया। सुरक्षाबलों की कार्रवाई से गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने उनपर पत्थराव शुरु कर दिया। दोनो पक्षों के बीच झड़पें शुरु हो गई जो देखते ही देखते राजौरी कदल, बोहरी कदल व आसपास के इलाकों में फैल गई। वहीं, प्रदर्शनकारियों को खदेडऩे के लिए सुरक्षाबलों को आंसू गेस का इस्तेमाल करना पड़ा। काफी समय तक दोनो पक्षों के बीच झड़पों में कुछ सुरक्षाकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए। हालांकि, पुलिस ने कहा कि मामूली झड़पों के बाद इलाकों में स्थिति को सामान्य कर दिया गया और किसी भी तरह के हताहत की जानकारी नहीं है।