लखनऊ |
अापने अकसर कई लोगों को फोन करके एटीएम का पिन व अकाउंट डिटेल मांग कर ठगी करने जैसी वारदात को होते देखा होगा। लेकिन इस बार ऐसा करने वाले बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि अब उन्होंने एक केंद्रीय मंत्री को अपना निशाना बनाने की कोशिश की है।
जानकारी के अनुसार एक ठग ने मंगलवार को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के मोबाइल पर कॉल कर उन्हें ठगने का प्रयास किया। लेकिन तुरंत ही शक होने पर मंत्री ने खुद को ठगने से बचा लिया। इस मामले में दक्षिणी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त ईश्वर सिंह ने बताया कि थाना सरोजनी नगर में इस धोखाधड़ी के मामले को लेकर शिकायत दर्ज कर ली गई है। जिसके बाद पुलिस उस नंबर को भी ट्रेस कर रही है, जिससे कॉल आई थी।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार दोपहर करीब पौने 2 बजे केंद्रीय मंत्री के मोबाइल नंबर पर एक व्यक्ति का कॉल आया। कॉल कर उस व्यक्ति ने कहा कि वह संसद भवन से दिव्यांश भारद्वाज बोल रहा है। उसे मंत्रीजी के एटीएम का पिन चाहिए। अगर पिन नंबर नहीं दिया गया तो उनका एटीएम बंद हो जाएगा।
कॉल रिसीव करने वाले केंद्रीय मंत्री के द्वितीय निजी सहायक शिवबीर को उस व्यक्ति की बातों पर शक हो गया। जिसके चलते उन्होंने उसे किसी भी तरह की कोई डिटेल नहीं दी। फिलहाल शिवबीर की शिकायत पर थाना सरोजनी नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस अब उस मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लेकर उसकी कॉल डिटेल खंगाल रही है।