नई दिल्ली |
कांग्रेस ने गुजरात के बनासकांठा में राहुल गांधी की कार पर पथराव की कड़ी निंदा की है। कांग्रेस उपाध्यक्ष की कार पर हमले के लिए सीधे-सीधे बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए कांग्रेस ने इसे घिनौना और अमर्यादित बताया है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘गुजरात के बनासकांठा स्थित धनेरा में बीजेपी के गुंडों ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुलजी की कार पर हमला किया है। घिनौना और अमर्यादित।’ कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी हमले के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया।
सिंघवी ने कहा कि राहुल गांधी पर बीजेपी के गुंडों ने सीमेंट की ईंटों से हमला किया, वह भी तब जब उनके पास एसपीजी की सुरक्षा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि हमले में राहुल गांधी को मामूली चोट लगी है और इसकी निंदा होनी चाहिए। सिंघवी ने सवाल किया, ‘क्या हमारा लोकतंत्र ऐसे दौर में पहुंच चुका है जहां राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को लोकतांत्रिक तौर-तरीकों को अपनाने की भी इजाजत नहीं है?’