नई दिल्ली।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की पड़ताल में पता चला है कि भारत में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के देसी संस्करण की साजिश रची जा रही थी। इसे उमर-अल-हिंदी-ISIS नाम दिया गया था।
मालूम हो, एनआईए ने गुरुवार को तमिलनाडू और केरल में एक-एक स्थान पर छापा मारा था। इससे पहले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उनके खिलाफ आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपी शाजिर अब्दुल्ला फरार है।
एनआईए के मुताबिक, अब्दुल्ला ने विदेश में रहते हुए भारत में आईएस का जाल फैलाने की साजिश रची। जांच एजेंसी की चार्जशीट में लिखा गया है कि वह जून 2016 में यूएईई से अफगानिस्तान गया था और वहां आईएस के आतंकियों से मिला था।
अक्टूबर 2016 में भारत में आईएस के इशारों पर काम करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से अब्दुल्ला नाम बदलकर सोशल मीडिया पर सक्रिय है और भारत में युवाओं को गुमराह करने की कोशिश में है। अब कभी अबु आयशा तो कभी समीर अली बनकर बात करता है। उसका मकसद भारत में जेहाद छेड़ना है।