अहमदाबाद |
अहमदाबाद की 14 साल की मुस्लिम बच्ची ने ऐलान किया है कि इस सोमवार को राखी के दिन वह श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा लहराएंगी। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए तंजीम मेरानी ने कहा कि मैं राखी का त्योहार जवान भाइयों के साथ मनाने वाली हूं और जवानों को राखी भी बांधूंगी।
तंजीम ने बताया, ‘पिछले साल मुझे एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया था और मैंने वहीं पर तिरंगा फहराया था। इस साल मैं लाल चौक पर तिरंगा फहराकर ही रहूंगी। इस बार मैंने रक्षाबंधन का दिन इसलिए चुना है क्योंकि यह भाई-बहन का त्योहार है। राखी का यह त्योहार मैंने सेना के जवान भाइयों के साथ मनाने का संकल्प लिया है।’
तंजीम की इस कोशिश में साथ परिवार का भी पूरा समर्थन है। तंजीम के पिता का इस बारे में कहना है, ‘मुझे भी लगता है कि कश्मीर जाने के लिए यह सही वक्त नहीं है, लेकिन सही वक्त के लिए हम कब तक इंतजार करें? किसी न किसी को तो इस दिशा में पहल करनी ही होगी जैसे इस बार मेरी बेटी ने यह शुरुआत की है।’