मुंबई |
शराब किंग विजय माल्या देश में रेस के घोड़ों के सबसे मशहूर मालिक और सबसे बड़े स्पॉन्सर हैं लेकिन अब उन्होंने इस काम से अपने हाथ बाहर खींचने का फैसला किया है। माल्या की युनाइटेड रेसिंग ऐंड ब्लडस्टॉक लिमिटेड(URBBL) ने पिछले कई साल में अपना काम काफी घटाया है और अब वह अपना कुनिगल स्टड फार्म कर्नाटक सरकार को वापस करने वाली है।
फंड की कमी ने खड़ी की मुश्किल
माल्या के इस फैसले के बारे में URBBL के मैनेजिंग डायरेक्टर ने हमारे सहयोगी अखबार मुंबई मिरर से बात करते हुए कहा, ‘मुझे दुख है कि यह सच है। हम सब्सिडी पर काम करते हैं और फंड की कमी के चलते रेसिंग को जारी रखना को कोई मतलब नहीं रह जाता। घोड़ों की रेस विजय माल्या का शौक और जुनून है। अगर वह भारत में इस खेल के मजे नहीं ले सकते तो कंपनी को चलाने का कोई मतलब नहीं।’