इंदौर।
भाड़ा नियंत्रण कोर्ट कलेक्टर कार्यालय शिफ्ट करने के विरोध में उतरे वकीलों ने गुरुवार दोपहर बाद जिला कोर्ट में काम नहीं किया। विरोध जारी रखते हुए वकील शुक्रवार से सोमवार तक जिला कोर्ट में काम नहीं करेंगे। जिला अभिभाषक संघ ने गुरुवार को विशेष साधारण सभा बुलाई है। इसमें आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति तय होगी।
करीब 45 साल से जिला कोर्ट परिसर में लगे रहे भाड़ा नियंत्रण न्यायालय को कलेक्टर के आदेश के बाद कलेक्टर कार्यालय में शिफ्ट किया गया है। वकील इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि जो वकील जिला कोर्ट में प्रेक्टिस करते हैं वे ही भाड़ा नियंत्रण कोर्ट में भी पैरवी करते हैं। न्यायालय के कलेक्टर कार्यालय में शिफ्ट होने से वकील और पक्षकार के सामने दिक्कत खड़ी हो गई है। अभिभाषक संघ ने चार दिन पहले शिफ्टिंग का विरोध करते हुए आंदोलन की घोषणा की थी।
बुधवार को वकीलों ने सफेद पट्टी बांधकर विरोध जताया था। गुरुवार को दोपहर बाद वकीलों ने जिला कोर्ट में काम बंद कर दिया। संघ के अध्यक्ष दिनेश पांडे और सचिव गोपाल कचोलिया ने बताया कि शुक्रवार से सोमवार तक जिला कोर्ट में वकील काम नहीं करेंगे। मंगलवार को साधारण सभा में आगे की रणनीति तय करेंगे।