नई दिल्ली |
आज शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत हुई थी। शुरुआती कारोबार में सैंसेक्स में 50 अंक गिरकर 32450 के नीचे आ गया है वहीं निफ्टी अपने पिछले स्तरों के करीब ही खुला था। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 238.86 अंक यानि 0.74 फीसदी घटकर 32,237.88 पर और निफ्टी 77.15 अंक यानि 0.77 फीसदी घटकर 10,004.35 पर बंद हुआ।
सबसे बुरा हाल था बैंक शेयरों का। बैंक निफ्टी 400 प्वाइंट तक लुढ़क गया। मेटल शेयरों में भी जमकर बिकवाली दिखी। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की भी जमकर पिटाई हुई। इस कमजोर बाजार में ऑयल एंड गैस और टेलीकॉम शेयरों में ही कुछ खरीदारी देखने को मिली। शेयर बाजार में आज दिग्गज शेयरों में तेज उतार चढ़ाव दिखा। अगर गिरने वाले शेयरों की बात करें तो फार्मा कंपनी ल्यूपिन में सबसे ज्यादा गिरावट रही। ये शेयर 4 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया। वहीं कोल इंडिया और हिंडाल्को में भी 3-3 परसेंट से ज्यादा की गिरावट रही। वहीं अगर चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो अच्छे नतीजों के दम पर इंडियन ऑयल में 4 फीसदी से ज्यादा का उछाल रहा। वहीं अंबुजा सीमेंट और भारती एयरटेल में भी अच्छी तेजी रही।