उज्जैन।
श्रावण मास में महाकाल के चरण पखारने हरिद्वार से आईं मां गंगा की कलश यात्रा गुरुवार सुबह शुरू हुई। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के महासचिव महंत हरिगिरिजी महाराज, स्थानीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री परमहंस डॉ. अवधेशपुरीजी महाराज, उर्जा मंत्री पारस जैन, विधायक मोहन यादव ने केसरिया ध्वज दिखाकर कलश यात्रा की शुरुआत की।
कलश यात्रा में सात बैंड, पांच घोड़ और चार बघ्घियां शामिल हैं। यात्रा में 500 से अधिक महिलाएं मंगल कलश लेकर चल रही हैं, इसमें महाकालेश्वर वैदिक संस्थान के बटुक भी शामिल हैं।
कलश यात्रा शहीद पार्क, टॉवर चौक, चामुंडा चौराहा, मालीपुरा, दौलतगंज, फव्वारा चौक, नई सड़क, कंठाल, सतीगेट, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी होते हुए दोपहर तक महाकाल मंदिर पहुंचेगी।
यहां पुजारी प्रदीप गुरु व पं.महेश पुजारी के आचार्यत्व में भगवान महाकाल का महाअभिषेक कर पूजा अर्चना होगी