बालाघाट।
करीब दो साल पहले साइकिल चोरी के आरोप में कोतवाली थाना क्षेत्र में गिरफ्तार हुआ एक चोर इतना शातिर हो गया कि उसने इन दो सालों में आधा सैकड़ा से भी अधिक बाइकों की चोरी कर उन्हें बेच दिया। इन दो सालों के अंदर उसने अपने ही कुछ रिश्तेदार व दोस्तों को रुपयों का लालच देकर अपनी गैंग तैयार कर बालाघाट जिले समेत महाराष्ट्र के जिलों से भी दो पहिया वाहनों को चुराने का काम शुरु कर दिया और इस दौरान उसकी गैंग ने जिले समेत महाराष्ट्र के गोंदिया व भंडारा जिले से सेंध लगाकर आधा सैकड़ा से अधिक बाइकों को चोरी कर लोगों को बेच दिया हैं।
लेकिन चंद दिनों में अधिक रुपए कमाने की ललक अधिक दिन तक नहीं ठहर पाई और एक पुलिसकर्मी के हत्थे ये गिरोह चढ़ गया। बुधवार को पुलिस ने गिरोह के मुखिया समेत पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 36 दो पहिया वाहनों को जब्त किया है, वहीं अन्य बाइकों को बरामद करने के लिए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पांच दिन की पुलिस रिमांड में लिया हैं। किरनापुर थाने में पदस्थ आरक्षक सुनील बिसेन को इस कुशल कार्य के चलते डीजीपी ने उसे 10 हजार रुपए इनाम दिया हैं।