नई दिल्ली |
भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने आज कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के पास भारी बहुमत है और एेसे में उसे जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने का निर्णय लेना चाहिए। शिवसेना के सदस्य आनंद राव अडसुल ने लोकसभा में केंद्रीय जीएसटी (जम्मू-कश्मीर पर विस्तार) विधेयक-2017 पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि आज हम जम्मू-कश्मीर में जीएसटी को लेकर चर्चा कर रहे हैं लेकिन हमें अनुच्छेद 370 के बारे में भी सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय प्रचार में हम अनुच्छेद 370 की बात करते हैं, लेकिन आज तो हमारे पास बहुमत है तो फिर क्या परेशानी है। सरकार को इसे हटाने का कदम उठाना चाहिए।
एक सर्जिकल स्ट्राइक से नहीं चलेगा काम
घाटी में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का उल्लेख करते हुए शिवसेना सदस्य ने कहा कि वर्ष 1965 में युद्ध में हमारी सेना लाहौर तक पहुंच गई थी, लेकिन आज भी कश्मीर का एक हिस्सा पाकिस्तान के पास है और वहां आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर चलाए जा रहे हैं। पाकिस्तान के नियंत्रण में कश्मीर का हिस्सा है, एेसा हम कब तक सुनते रहेंगे? उन्होंने कहा कि हमारे जवान बहादुर हैं। वो आदेश होने पर पूरी बहादुरी के साथ कार्रवाई करते हैं। कल एक आतंकी सरगना अबू दुजाना और उसका साथी मारा गया यह गर्व का विषय है। सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक की तो भी हम सभी को गर्व हुआ लेकिन एक सर्जिकल स्ट्राइक से काम नहीं चलेगा। हमें इस तरह के संदेश देते रहना होगा।