पटना |
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बालू माफिया का लालू प्रसाद के परिवार और राजद पार्टी के साथ गहरा संबंध है। उनका कहना है कि बालू माफिया द्वारा पार्टी को आर्थिक मदद पहुंचाई गई है। बालू माफिया राजद के फंड का मुख्य स्रोत है। उनका दावा है कि लालू प्रसाद की परिवारिक संपत्ति में भी बालू माफिया द्वारा निवेश किया गया है। उन्होंने यह भी कहा है कि वह जल्द ही इससे संबंधित दस्तावेजों का खुलासा करेंगे। भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर सरकारी कार्रवाई के लिए उन्होंने दृढ़ संकल्प किया है।
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव द्वारा पटना में बन रहे सबसे बडे मॉल की मिट्टी को पटना के जैविक उद्यान में खपाने के मामले पर सुशील मोदी ने कहा कि मामले की पूरी जांच होने के बाद उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी। सुशील मोदी के अनुसार महागठबंधन टूटने की वजह भ्रष्टाचार और बेनामी संपत्ति का मुद्दा ही रहा है। सुशील मोदी ने लालू और उनके परिवार पर करीब एक हजार करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति होने का आरोप लगाया है।