गांधीनगर |
अपने वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के लिए कांग्रेस ने गुजरात में राज्यसभा चुनावों को नाक का सवाल बना लिया है। कांग्रेस के नए चीफ विप शैलेष पवार ने गुजरात विधानसभा में अपने 51 विधायकों के लिए विप जारी कर दिया है। 5विधायकों को कड़ाई से ताकीद की गई है कि वे न तो NOTA (नन ऑफ द अबव) का बटन दबाएं और न ही बीजेपी के उम्मीदवार के लिए क्रॉस वोटिंग करें।
शैलेष परमार ने कहा, ‘कांग्रेस विधायक केवल पार्टी कैंडिडेट अहमद पटेल के लिए वोट करेंगे। बीजेपी झूठा प्रचार फैला रही है। हमने विधायकों को राज्य सभा के चुनाव में क्या करना है, इसके बारे में सचेत किया, इसलिए उन्हें यह बताने की कोई ज़रूरत नहीं है कि क्या नहीं करना चाहिए। हमने तकनीकी पहलुओं का अध्ययन किया है।’
उन्होंने कहा, ‘बीजेपी NOTA विकल्प के नाम पर झूठ फैल रही है। विधायकों को स्पष्ट निर्देश दे दिया गया है कि वे अपनी पहली पसंद के रूप में केवल अहमद पटेल को वोट करेंगे। हमने सभी विधायकों को यह भी बताया है कि अगर वे विप का उल्लंघन करेंगे तो उनके खिलाफ क्या कार्रवाई होगी। NOTA का इस्तेमाल करना भी विप का उल्लंघन माना जाएगा।’
गुजरात की सीटों के लिए होने जा रहे राज्यसभा चुनाव में पहली बार नोटा के विकल्प का इस्तेमाल होने जा रहा है। बीजेपी ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बलवंत सिंह राजपूत को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रस की तरफ से एकमात्र उम्मीदवार अहमद पटेल हैं। कांग्रेस ने नोटा के इस्तेमाल पर एतराज जताया है। कांग्रेस ने कहा है कि चुनाव आयोग बिना संवैधानिक संशोधन के राज्यसभा चुनाव में नोटा के विकल्प का इस्तेमाल नहीं कर सकता। कांग्रेस ने कहा कि यह संविधान के अनुच्छेद 84 का उल्लंघन है।