झाबुआ।
सस्ता सोना के लालच में महाराष्ट्र के अमरोली जिले के पालगर सांईनगर के 54 वर्षीय नरेश पिता लालचंद विश्वकर्मा और पत्नी अंजली ठगी के शिकार हो गए। जिले के कुछ लोगों ने उन्हें सोने का टुकड़ा दिखाकर बताया था कि मकान की खुदाई में काफी सोना मिला है, वे सस्ते में बेच देंगे।
उनकी बातों में आकर मंगलवार को दंपती उस व्यक्ति के साथ यहां पहुंच गए। साथ आया व्यक्ति दो लाख स्र्पए और सामान का बेग लेकर चंपत हो गया। हाल यह हो गए कि दंपती के पास घर लौटने के पैसे भी नहीं बचे। कुछ लोगों ने पैसे जमा कर लौटने का टिकट कराया।
नरेश ने बताया- हम काफी गरीब हैं। छोटी सी किराना दुकान है और पाई-पाई जोड़कर 2 लाख स्र्पए लाए थे। वह उस व्यक्ति का नाम तक नहीं जानते, जो उन्हें यहां लेकर आया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला, जिस मोबाइल से उन्हें कॉल किया जाता था, वो फर्जी तौर पर इस्तेमाल की जा रही थी।