भोपाल |
कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है। विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से शिकायत की है। उनका आरोप है कि शिवराज सिंह ने पालिका चुनावों को प्रभावित करने के लिए लोक लुभावन घोषणाएं की हैं।
उल्लेखनीय है कि इस समय मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में पालिका चुनाव चल रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री ने 30 जुलाई को सतना जिले में यह घोषणा की थी कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को उनकी सरकार 200 रुपये महीने की दर पर बिजली देगी। मुख्यमंत्री ने कई अन्य घोषणाएं भी की थीं।
अजय सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि 200 रुपये के फ्लैट रेट पर बिजली देने की घोषणा का असर प्रदेश के 15 जिलों के उन मतदाताओं पर पड़ेगा जिन्हें पालिका चुनाव में अभी वोट डालने हैं। दरअसल इस घोषणा के पीछे मुख्यमंत्री की असली मंशा मतदाताओं को प्रभावित करने की ही हैं। इसलिए उनके खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।