मुंबई।
मंगलवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार 60 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ है। बंद होने से पहले एक स्थिति ऐसी भी आई थी जब सेंसेक्स 134 अंक नीचे चला गया था। लेकिन आखिरी पलों में यह सुधरा और प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स जहां 60 अक चढ़कर 32575 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 37 की बढ़त के साथ 10114 पर बंद हुआ। इससे ठीक पहले निफ्टी में तेजी नजर आई और यह 10128 के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया।
मजबूत वैश्विक संकेत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के चलते तमाम एशियाई बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 0.17 फीसद की बढ़त के साथ 19959 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.45 फीसद की बढ़त के साथ 3287 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.76 फीसद की बढ़त के साथ 27530 और कोरिया का कोस्पी 0.92 फीसद की बढ़त के साथ 2424 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, सोमवार को अमेरिकी बाजार कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख डाओ जोंस 0.28 फीसद की बढ़त के साथ 21891 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.07 फीसद की कमजोरी के साथ 2470 के स्तर पर और नैस्डैक 0.42 फीसद की कमजोरी 6348 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।