मुंबई |
रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता में छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समीक्षा (एमपीसी) की बैठक आज शुरू हो गई। दो दिन चलने वाली इस बैठक को लेकर उम्मीद की जा रही है कि एमपीसी इस बार मुख्य नीतिगत दर रेपो में 0.25 प्रतिशत की कटौती का फैसला करेगी। मुद्रास्फीति के रिकार्ड निम्न स्तर पर रहने के बीच इस बार रेपो दर में कटौती को लेकर काफी उम्मीद है। मौद्रिक समीक्षा बैठक के फैसले की घोषणा कल की जाएगी।
मूल्य स्थिति में काफी सुधार आने के बीच बैंकरों को उम्मीद है कि रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति उपायों में बदलाव करेगा और बैंचमार्क ऋण दर में 0.25 प्रतिशत कटौती करेगा। कुछ का यह भी मानना है कि रिवर्ज बैंक उम्मीद से भी अधिक कटौती कर सकता है क्योंकि खुदरा मुद्रास्फीति जून में 1.54 प्रतिशत के एतिहासिक निम्न स्तर पर पहुंच गई। एमपीसी ने जून में हुई अपनी पिछली बैठक में मुख्य दर रेपो को 6.25 प्रतिशत पर स्थिर रखा था।