पुलवामा।
जम्मू-कश्मीर से आतंकियों के खात्में में लगी सेना को मंगलवार के दिन बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। सुरक्षाबलों ने पुलवामा के हकरीपोरा में लश्कर के टॉप कमांडर अबु दुजाना को ढेर कर दिया है। दुजाना के अलावा दो और आतंकी मार गिराए गए हैं। जिस दुजाना को मारा गया है उस पर 15 लाख रुपए का इनाम था। हालांकि फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है। मुठभेड़ खत्म होने के बाद स्थानीय लोगों ने सेना पर पथराव कर दिया है। जवान स्थिति को काबू में लाने की कोशिश कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि सेना को लंबे समय से अबु दुजाना की तलाश थी। तभी खबर मिली की दुजाना पुलवामा के हकरीपोरा में एक घर में छिपा हुआ है। इसके बाद मंगलवार को सर्च ऑपरेशन पर निकली सुरक्षाबलों की टीम ने इलाके को घेर लिया।
कुछ ही देर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। जवानों ने इलाके में तीन आतंकियों को घेर लिया जिनमें अबु दुजाना भी शामिल था। दुजाना की सेना को लंबे समय से तलाश थी। कुछ ही घटों तक चली मुठभेड़ में सेना ने उस घर को उड़ा दिया जिसमें आतंकी छिपे हुए थे।