नई दिल्ली |
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एस.बी.आई.) ने बचत खातों में 1 करोड़ रुपए या इससे कम के डिपॉजिट पर ब्याज दर 4 फीसदी से घटाकर 3.5 फीसदी कर दिया है। बैंक ने आज 2-टियर सेविंग बैंक रेट का एलान करते हुए कहा कि 1 करोड़ से ज्यादा के बैलेंस पर बचत खाताधारकों को 4 फीसदी ब्याज मिलता रहेगा। आमतौर पर बैंक बचत खातों पर 4 फीसदी ब्याज ग्राहक को देते हैं। नई दरें आज से ही लागू होंगी।
1 करोड़ रुपए से ऊपर के जमा पर 4% ब्याज
एस.बी.आई. ने पहली बार बचत खातों पर ब्याज की दो तरह की कैटेगरी (2-टियर सेविंग्स अकाउंट रेट) पेश की है। इसमें एक करोड़ रुपए तक के डिपॉजिट पर 3.5 फीसदी और उससे ज्यादा के डिपॉजिट पर 4 फीसदी ब्याज मिलेगा। अभी तक इस तरह की कैटेगरी नहीं थी, सभी तरह के डिपॉजिट पर 4 फीसदी रेट था। इसलिए इसे दो टियर कैटेगरी कहा गया है। एस.बी.आई. का कहना है कि एम.सी.एल.आर. बरकरार रखने के लिए ब्याज दरों में बदलाव किया गया है।