भोपाल।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को सरदार सरोवर बांध के डूब प्रभावितों से मिले। उन्होंने सभी लोगों के बातें सुनी और उनकी कई मांगों को मानने की बात कही। सीएम ने कहा कि हमें अपनी मातृभूमि छोड़ने का दर्द तो होता है। उन्होंने कहा कि सरकार डूब प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद करेगी। 31 जुलाई तक हमें विस्थापन का काम पूरा करना है, जिससे लिए आप लोग मदद करें।
इस दौरान धार और बड़वानी इलाके के डूब प्रभावितों सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। सीएम मंच से जब भाषण दे रहे थे तो एक वृद्ध मंच पर उनके पास आकर नीचे बैठ गया। सीएम ने भाषण खत्म करने के बाद उस व्यक्ति की समस्या जानी। उधर बड़वानी के राजघाट में सरदार सरोवर बांध के खिलाफ जल सत्याग्रह जारी है। जिसमें बड़ी संख्या में लोग पानी के अंदर बैठकर बांध का विरोध कर रहे हैं।