नई दिल्ली।
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती द्वारा विशेषाधिकार पर तिरंगे को लेकर दिए बयान पर भाजपा नेता जीतेंद्र सिंह की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा है कि तिरंगा पवित्रता का प्रतिक है, यह जम्मू-कश्मीर में भी उतना ही ऊंचा लहराएगा जितना अन्य राज्यों में लहराता है।
सिंह ने कहा कि सभी को देश के कानून और एजेंसियों का सम्मान करना चाहिए। दूसरी तरफ जदयू नेता केसी त्यागी ने मुफ्ती के बयान का समर्थन किया है और कहा कि धारा 370 को खत्म करने की कोशिश नहीं होनी चाहिए।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने चेतावनी दी है कि यदि राज्य के लोगों के विशेषाधिकारों से छेड़छाड़ की गई तो वहां तिरंगा थामने वाला कोई नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि एक ओर हम संविधान के दायरे में कश्मीर समस्या हल करने की बात करते हैं और दूसरी ओर कोड़े मारते हैं। संविधान के अनुच्छेद 35(ए) को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दिए जाने पर भड़कते हुए महबूबा ने ये बातें कहीं थीं।