रायपुर।
दाम बढ़ने के बाद उठाव कमजोर होने से टमाटर की थोक कीमत में जबरदस्त गिरावट आई है। रेट ज्यादा होते ही लोगों ने टमाटर लेना कम कर दिया है। शुक्रवार को थोक मंडी में प्रति कैरेट 600 रुपए दाम गिर गया। गुरुवार को 1600 रुपए कैरेट (25 किलो) था, जो दूसरे दिन 1000 रुपए पर आ गया। थोक व्यापारियों ने 40 रुपए किलो पर टमाटर बेचा।
व्यापारियों ने फुटकर मार्केट में भी कुछ दिनों में भाव गिरने की संभावना जताई है। थोक सब्जी व्यापारी संघ के अध्यक्ष टी श्रीनिवास रेड्डी का कहना है कि टमाटर की कीमत में अब गिरावट आनी शुरू हो गई है। आवक बढ़ने से दाम और घटेंगे।
तीन से ट्रक की आवक, लेकिन खपत आधी से भी कम
वर्तमान में तीन से चार ट्रक टमाटर की आवक है, लेकिन खपत आधी से भी कम है। पिछले दिनों टमाटर के दाम 100 रुपए किलो पहुंचते ही लोगों ने खरीदना कम कर दिया। कारोबारियों का कहना है इसी वजह से कीमत गिर रही है।