भोपाल।
सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई बढ़ाने को लेकर प्रदेश की सियासत गर्म है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से लेकर पीसीसी चीफ अरुण यादव और नेता प्रतिपक्ष सरकार पर इसे लेकर लगातार हमले बोल रहे हैं। नर्मदा बचाओ आंदोलन की मेघा पाटकर अनशन पर बैठ गई है। कांग्रेस ने इस पूरे मुद्दे को बड़े रूप में लिया है। कांग्रेस की हो रही सभा में तीन दर्जन से ज्यादा विधायक शामिल हैं। कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर महात्मा गांधी की समाधि व अस्थि को सुरक्षित नहीं रख पाने का ट्वीट कर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बापू की तस्वीर लगाकर उपवास करने वाले शिवराज सिंह चौहान के राज में अब तक तो किसान, छात्र व महिलाएं जीवित व्यक्ति सुरक्षित नहीं है। लेकिन अब तो बापू की अस्थि और समाधि भी सुरक्षित नहीं रही।