गढ़चिरौली |
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में गांववाले माओवादियों के खिलाफ एकजुट खड़े हो गए हैं। माओवादी गांववालों से 28 जुलाई से शुरू हो रहे सप्ताह को नक्सल शहीद सप्ताह के रूप में मनाने की अपील कर रहे हैं, लेकिन मराकेगांव में रहने वाले लोग उनके खिलाफ होकर सड़कों पर उनके बैनर जला रहे हैं।
ग्रामीण नक्सलियों के खिलाफ खड़े हैं और बैनर जलाने के साथ-साथ वे उन बंदूकों को भी पुलिस को सौंप रहे हैं, जो उन्हें नक्सलियों ने दी थीं। साल 2009 में मराकेगांव में एक नक्सल हमले में 14 जवान शहीद हो गए थे। पिछले 8 वर्षों से नक्सल आंदोलन को लेकर यहां के लोगों का नजरिया बदला है। अब लोग नक्सलवादियों की धमकियों और गुंडाराज से नहीं डरते।
ग्रामीण कहते हैं, ‘हमें नक्सल शहीद सप्ताह का समर्थन क्यों करना चाहिए? यह स्पताह आदिवासियों और क्षेत्र के विकास के लिहाज से कहीं से फायदेमंद नहीं।’ ग्रामीण लोग पूरी तरह से एसपी डॉ. अभिनव देशमुख का समर्थन कर रहे हैं।