अहमदाबाद।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। उनके अलावा अब स्मृति ईरानी भाजपा की तरफ से आज राज्यसभा के लिए अपना नामांकन भरेंगी। इन दोनों के अलावा भाजपा ने कांग्रेस से आए एक नेता भूपेंद्र सिंह राजपूत को भी राज्यसभा भेजने की तैयारी की है। माना जा रहा है कि यह कवायद कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार अहमद पटेल को रोकने के लिए की जा रही है।
राज्य में तीन राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं इनमें से दो पर तो अमित शाह और स्मृति ईरानी नामांकन भर रहे हैं वहीं तीसरी सीट पर कांग्रेस के अहमद पटेल उतरे हैं। शाह और इरानी की जीत तय है लेकिन तीसरी सीट पर भाजपा उम्मीदवार के आने से 8 अगस्त को चुनाव होंगे।
भाजपा पटेल की राह रोकने में लगी है। फिलहाल कांग्रेस के पास राज्य मे 53 विधायक बचे हैं और पटेल को जीत के लिए 46 वोटों की जरूरत है। खबर है कि अभी और भी कई विधायक पाला बदलकर भाजपा का दामन थाम सकते हैं, अगर ऐसा होता है तो पटेल की जीत मुश्किल हो जाएगी।
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा अपनी तैयारियों में लगी है। गुरुवार को ही तीन कांग्रेस नेता अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए।