गांधीनगर |
गुजरात में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को एक सप्ताह के भीतर एक और बड़ा झटका लगा है। गत 21 जुलाई को कद्दावर नेता शंकरसिंह वाघेला के पार्टी छोडऩे के बाद 3 विधायकों ने सदन की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। तीनों वाघेला के करीबी समझे जाते हैं।आज विधानसभा में पार्टी के मुख्य दंडक (सचेतक) बलवंतसिंह राजपूत और पाटीदार समुदाय की महिला विधायक तेजश्रीबेन पटेल ने विधानसभा अध्यक्ष रमनलाल वोरा को अपना त्यागपत्र सौंपने के बाद कहा कि वे पार्टी के अंतर्कलह से दुखी होकर यह कदम उठा रहे हैं।सिद्धपुर के विधायक राजपूत ने कहा कि वह अविरत 35 साल से पार्टी की सेवा करते रहे हैं पर वाघेला का रिश्तेदार (उनके विधायक पुत्र महेन्द्रसिंह के समधी) होने के कारण उन्हें अब शंका की नजर से देखा जा रहा है। वीरमगाम की विधायक पटेल ने कहा कि पार्टी का प्रदेश नेतृत्व ही उन्हें हराने के लिए काम कर रहा था। पार्टी में ऊपर से नीचे तक जबरदस्त अंतर्कलह है।