रायपुर।
प्रदेश में एक बार फिर चिटफंड कंपनियों ने तगड़ा नेटवर्क बना लिया है। 2013 में ठगी के बड़े मामले सामने आने पर प्रशासन ने चिटफंड कंपनियों पर सख्ती के लिए सर्कुलर जारी किया था। इस पर थानों की निगरानी ढीली होते ही ठगों ने फिर पैर पसार लिए।
राजधानी में ही तीन साल में दो सौ करोड़ रुपए से ज्यादा डकार कर चिटफंड कंपनियां भाग निकलीं। ये आंकड़े रायपुर के थानों में दर्ज प्रकरणों से सामने आए हैं। दो साल के भीतर ऐसी 20 से ज्यादा कंपनियों के खिलाफ शिकायत मिली हैं।
पुलिस मामलों की जांच में जुटी है। इससे पहले बड़े पैमाने पर ठगी के मामले सामने आने पर 26 कंपनियों को ब्लैक लिस्टेड किया गया था। अब जिनके खिलाफ शिकायतें हुई हैं, वे नई कंपनियां हैं। अब तक शहर के 5 हजार से ज्यादा लोगों को ठगों ने शिकार बनाया है।