इंदौर ।
आठ महीने पहले जारी किए गए दो हजार रुपए के नोट को लेकर बाजारों में घबराहट फैल गई है। इनके वापस लिए जाने की खबरों के बीच व्यापारी जल्दबाजी में इन्हें खपाने में जुट गए हैं। बैंकों का रवैया व्यापारियों की आशंका को और मजबूत कर रहा है।
दो हजार के नोटों को बंद किए जाने की खबरें कुछ दिनों से लगातार चल रही हैं। व्यापारियों के मुताबिक सोशल मीडिया ने इस बारे में संदेह बढ़ा दिया है। सरकार साफ तौर पर इंकार नहीं कर रही है, ऐसे में हो सकता है कि नोट बंद हो जाएं। बैंकों के काउंटरों पर भी इस बारे में स्पष्ट जवाब नहीं मिल रहा। बैंक वाले कह रहे हैं कि नोट बंद करने का कोई आदेश नहीं आया है। हालांकि वे यह भी कह रहे हैं कि ऐसा हो भी सकता है।
इसके साथ ज्यादातर राष्ट्रीयकृत और बड़े निजी बैंकों ने पैसा निकालते वक्त बड़ी रकम होने पर भी दो हजार के नोट देना बंद कर दिए हैं। वे सिर्फ 500 के नोट ही दे रहे हैं। सिर्फ सहकारी बैंक ही दो हजार का नोट दे रहे हैं। लोहा व्यापारी मनोज शर्मा के मुताबिक हर व्यापारी सोच रहा है कि उसके पास के दो हजार के नोट निकाल दिए जाएं। वे ऐसा कर भी रहे हैं। पहले लाइन में लगकर परेशान हो चुके हैं, अब फिर से वही परेशानी भुगतना नहीं चाहते।