बीजिंग |
चीन के साथ डोकलाम विवाद के बीच आज भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकर अजीत डोभाल बीजिंग पहुंच गए हैं। डोभाल का यह दौरा ब्रिक्स एनएसए बैठक के लिए है लेकिन माना जा रहा है कि इससे दोनों देशों के बीच कुछ तनाव कम हो सकता है।
राष्ट्रपति जिनपिंग से मुलाकात करेंगे डोभाल
ब्रिक्स की अध्यक्षता चीन के पास है और राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ब्रिक्स के सभी पांच सदस्य देशों (ब्राजिल, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के सुरक्षा सलाहकारों की मीटिंग बुलाई है। इसी के तहत जिनपिंग शुक्रवार को सभी पांच देशों के इन सुरक्षा सलाहकारों से मुलाकात करेंगे। सूत्रों के अनुसार ब्रिक्स बैठक से इतर डोभाल जिनपिंग से भी मुलाकात करेंगे। चीनी अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर को यह बैठक होगी। माना जा रहा है कि इस दौरान डोभाल सीमा को लेकर जारी ताजा विवाद पर मुद्दा उठा सकते हैं।