रायपुर ।
नक्सली शहीदी सप्ताह शुक्रवार से शुरू हो रहा है। इस दौरान नक्सल वारदात की आशंका के मद्देनजर विशेष सतर्कता रखने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस मुख्यालय से नक्सली शहीदी सप्ताह को लेकर बस्तर के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। राजनांदगांव, जशपुर, बलरामपुर, गरियाबंद, महासमुंद के संवेदनशील इलाकों में भी निगरानी रखने के निर्देश पुलिस अधीक्षकों को दिए गए हैं।
नक्सली हर साल 28 जुलाई से 3 अगस्त तक अपने मृत साथियों की याद में शहीदी सप्ताह मनाते हैं। इस दौरान जंगल में उनके प्रभाव वाले इलाकों में विभिन्न आयोजन किए जाते हैं। नक्सल प्रभावित गांवों में मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की याद में स्मारक बनाए जाते हैं।
शहीदी सप्ताह के दौरान बस्तर के सुदूर इलाकों में जनजीवन प्रभावित होता है। अंदरूनी इलाकों में बसें और टैक्सियां नहीं चलतीं और हाट बाजार भी बंद हो जाते हैं। किरंदुल से विशाखापटनम तक जाने वाली केके रेल लाइन पर भी पैसेंजर का परिचालन रोक दिया जाता है और मालगाड़ियां रात में नहीं चलतीं।
हालांकि इस बार इस मार्ग पर पुल बह जाने से पहले से ही रेल यातायात ठप है। नक्सलियों ने शहीदी सप्ताह के समर्थन में नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर आदि जिलों में कई जगह पर्चे फेंके हैं।