मुंबई |
एनसीपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शिवसेना को खुला ऑफर दिया है कि वह चाहे तो विपक्ष के साथ मिलकर सरकार बनाने के लिए आगे आए। अजित पवार ने कहा कि शिवसेना के 62 विधायक और कांग्रेस-एनसीपी के 80 विधायक मिलकर 142 होते हैं। जबकि बहुमत के लिए 145 विधायक चाहिए होते हैं, जो आसानी से जुटाए जा सकते हैं।
चलो किसान कर्ज माफी करते हैं
दरअसल विधानसभा में मंगलवार को विधानसभा नियम 293 के तहत सत्ता पक्ष की और से किसानों को ‘ऐतिहासिक’ कर्ज माफी देने के लिए देवेंद्र फडणवीस सरकार का अभिनंदन प्रस्ताव पेश किया गया। इस पर बीजेपी की तरफ से विधायक डॉ.अनिल बोंडे ने चर्चा की शुरुआत की। चर्चा में बाग लेते हुए अजित पवार अपने पुराने रंग में नजर आए। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि शिवसेना को विपक्ष से हाथ मिलाकर किसान कर्ज माफी का प्रस्ताव पारित कराना चाहिए। अजित पवार ने जिस अंदाज में शिवसेना को यह ऑफर दिया उससे पूरे सदन में ठहाके गूंज उठे। पवार ने शिवसेना सदस्यों को इंगित करते हुए कहा कि शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी मिलाकर बहुमत के 145 का जोड़ लेगी। फिर हम तीनों मिलकर किसानों को एक सिरे से संपूर्ण कर्ज माफी दे सकते हैं।