नई दिल्ली।
रामनाथ कोविंद देश 14वें राष्ट्रपति बन चुके हैं। संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने उन्हें पद और गोपनियता की शपथ ग्रहण करवाई। इसके बाद 21 तोपों की सलामी दी गई। इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा और राज्यसभा अध्यक्ष के अलावा कई लोग मौजूद थे।
शपथ से पहले वो अपने निवास से निकलकर सुबह करीब 10.35 बजे राजघाट पहुंचे। यहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धाजलि दी। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं। यहां से कोविंद सीधे संसद भवन पहुंचें जहां वो स्टडी रूम में प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर रहे हैं।
राष्ट्रपति सेंट्रल हॉल में समारोह सम्पन्न होने पर राष्ट्रपति भवन के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां प्रांगण में सेना के तीनों अंगों द्वारा उन्हें गार्ड आफ आनर दिया जाएगा और सेवा-निवृत हो रहे राष्ट्रपति को भी सौहार्दपूर्ण शिष्टाचार प्रदान किया जाएगा।
उनके शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राज्यसभा के सभापति, भारत के मुख्य न्यायाधीश, लोकसभा अध्यक्ष, मंत्री परिषद के सदस्य, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राजनयिक मिशनों के प्रमुख, संसद सदस्य और भारत सरकार के प्रमुख असैनिक और सैनिक अधिकारी सेंट्रल हॉल में इकट्ठा होंगे। राष्ट्रपति और नव-निर्वाचित राष्ट्रपति गणमान्य व्यक्तियों के साथ केन्द्रीय हाल में पहुंचें।