इंदौर ।
इंदौर के आयकर विभाग ने नोटबंदी के दौरान चार हजार सात सौ जनधन खातों में कालाधन खपाने की पुष्टि की है। शुरुआती जांच के बाद अब दूसरे दौर की कार्रवाई में कालाधन खपाने वालों को विभाग निशाने पर लेगा। यह जानकारी सोमवार को आयकर दिवस के मौके पर मुख्य आयकर आयुक्त अजय कुमार चौहान ने दी है। उन्होंने कहा कि विभाग अब करदाताओं को सीधे जोड़ने के लिए काम कर रहा है।
मार्केट इंटेलीजेंस से कर चोरों पर नजर
मुख्य आयकर आयुक्त के मुताबिक इंदौर रेंज के मालवा-निमाड़ में कर योग्य श्रेणी में आने वाले लोग आयकर नहीं चुका रहे हैं। इनकी संख्या काफी ज्यादा है। विभाग अगली रणनीति में इन लोगों तक पहुंचने के लिए करदाताओं को जागरूक करने के साथ डेटा माइनिंग और मार्केट इंटेलीजेंस की मदद लेगा। जीएसटी भी विभाग को नए आयकरदाताओं का सुराग देगा।