नई दिल्ली |
कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों ने लोकसभा से कांग्रेस के 6 सदस्यों को निलंबित किए जाने के खिलाफ आज संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस,जद (यू), तृणमूल कांग्रेस, वामपंथी पार्टियों आदि दलों के सांसदों ने इस प्रदर्शन में शामिल होकर इन सदस्यों का निलंबन वापस लेने की मांग की। विपक्षी सदस्य ‘लोकंतत्र की हत्या बंद करो’ जैसे नारे लगा रहे थे। प्रदर्शन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और जद (यू ) नेता शरद यादव भी मौजूद थे।
‘5 दिन के लिए निलंबित’
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कल अशोभनीय व्यवहार करने पर कांग्रेस के 6 सदस्यों गौरव गोगोई, अधीर रंजन चौधरी, एम के राघवन, सुष्मिता देव, के सुरेश और रंजीता रंजन को सदन से 5 दिन के लिए निलंबित कर दिया था। गोरक्षा के नाम पर लोगों को पीट-पीट कर मारे जाने के मुद्दे पर कार्य स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से सदन में चर्चा कराने की मांग को लेकर इन सदस्यों के देर तक हंगामा किया। इन्हाेंने कागज फाड़कर अध्यक्ष के आसन की तरफ भी फेंके, जिसे अशोभनीय करार देते हुए महाजन ने इन सदस्यों को नियम 374 ए के तहत निलंबित कर दिया।