शिमला |
हिमाचल प्रदेश के कोटखाई गैंगरेप और मर्डर केस में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। इस पूरे मामले की जांच गुप्त तरीके से की जा रही है। जिसके लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं। मामले की जांच के लिए दो टीमे बनाई गई हैं। एक टीम शिमला और दूसरी कोटखाई में मौका-ए-वारदात पर जांच करेगी।
परिवार को था CBI का बेसब्री से इंतजार
गुड़िया का परिवार बेसब्री से सी.बी.आई. का इंतजार करता रहा। ‘पंजाब केसरी’ से बातचीत में गुड़िया के दादा ने कहा कि हम चाहते हैं कि गुड़िया को जल्द इंसाफ मिले और असली कातिल सलाखों के पीछे हों। बकौल दादा उनका पूरा परिवार रविवार को दिनभर सी.बी.आई. के आने की राह ताकता रहा लेकिन वह नहीं पहुंची। हालांकि इस मामले में सी.बी.आई. 1 रोज पहले ही एफ.आई.आर. दर्ज कर चुकी है। ऐसे में परिजनों को जल्द न्याय मिलने की आस बंध गई है। सी.बी.आई. द्वारा एफ.आई.आर. दर्ज होने की सूचना पाकर उनमें कुछ उम्मीद बंधी।