नई दिल्ली |
लोकसभा में आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस पार्टी के सांसदों ने हंगामा किया। इस दौरान राहुल गांधी भी मौजूद थे। सांसद प्रश्नकाल स्थिगित करने की मांग कर रहे थे। इस बीच स्पीकर ने कहा कि प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सांसद हंगामा ना करें। स्पीकर ने कहा कि किसी भी विषय पर चर्चा हो सकती है लेकिन प्रश्नकाल के बाद। सदन में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सांसद लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। कांग्रेस ने मॉब लिंचिंग का मुद्दा भी उठाया। वहीं सपा नेता रेवती रमन सिंह ने सदन में रेलवे में खराब खाने की क्वालिटी का मुद्दा उठाया।
पिछले सप्ताह कांग्रेस ने पेश किया था 40 पन्नों का डोजियर
पिछले सप्ताह संसद में कांग्रेस ने किसानों और मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा था लेकिन मायावती के इस्तीफे की वजह से सदन में हंगामा हो गया, अब कांग्रेस फिर दोनों सदनों में इस मुद्दे पर चर्चा चाहती है। वहीं मनोनित सांसद केटी तुलसी ने राज्यसभा में एचबी वीजा का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने इस मुद्दे के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपनी मुलाकात में कोई बात नहीं की। उन्होंने कहा कि इससे भारतीय आईटी प्रोफेशनल पर काफी फर्क पड़ रहा है। पिछले सप्ताह भी कांग्रेस समेत विपक्ष ने इस मुद्दे पर संसद में बहस की थी। कांग्रेस ने संसद में 40 पन्नों का डोजियर पेश किया था। संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन भी राज्यसभा में मॉब लिंचिंग और गोहत्या के मुद्दे पर बहस हुई थी।