श्रीनगर।
सीमापार से देश में ना केवल आतंकी आते हैं बल्कि ड्रग्स का काला कारोबार भी चलता है। ऐसी ही ड्रग्स की एक बड़ी खेप कश्मीर में पकड़ी है। जानकारी के अनुसार पकड़ी गई ड्रग्स की कीमत 200 करोड़ रुपए है। पुलिस ने ड्रायवर को गिरफ्तार कर लिया है।
शुक्रवार को सुरक्षा बलों और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भारत की तरफ आ रहे एक ट्रक को जब्त किया है जिसमें 25 किलो नारकोटिक्स ड्रग्स रखा गया था। शुक्रवार को पकड़े गए नशे के सामान के खेप को ड्रग्स क्रॉस बॉर्डस बेचने के उद्देश्य से लाया जा रहा था।
यह ड्रग्स पीओके से भारत में लाई जा रही थी। जिसके बाद पुलिस ने इसे जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार पकड़ी गई ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 50 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है।