अहमदाबाद |
गुजरात में हो रही भारी वर्षा से कई स्थानों पर बाढ जैसी स्थिति पैदा हो गई है तथा वायु सेना और एनडीआरएफ समेत विभिन्न एजेंसियों को राहत और बचाव कार्य में लगाया गया है। अब तक 214 लोगों को बाढग्रस्त क्षेत्रों से बचाया गया है जबकि नदियों और जलाशयों के उफान पर आने अथवा छलक जाने से सैकडों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। 50 से अधिक रास्ते बरसात से क्षतिग्रस्त हो गये हैं जबकि कई स्थानों पर रेल पटरियों पर भी जलभराव हो गया है जिससे दर्जनों ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है और कई को रद्द भी किया गया है। सड़कों पर भी जलभराव से जाम लगे हैं।
पिछले 24 घंटे के दौरान सभी 33 जिलों के 240 तालुका में बरसात हुई है जिसमें सर्वाधिक 325 मिमी सुरेन्द्रनगर के चोटिला में हुई है जहां कुछ ही दिन पहले 600 मिमी वर्षा दर्ज की गयी थी। वहां एनडीआरएफ की टीम को बचाव कार्य में तैनात किया गया है। राजकोट, मोरबी, बनासकांठा समेत अन्य स्थानों पर भी भारी वर्षा हुई है। राज्य में वर्षा का प्रतिशत 52 के पार पहुंच गया है। अहमदाबाद शहर में भी कल रात और आज हो रही लगातार वर्षा से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। कई स्थानों पर जलभराव हो गया है।