चेन्नै |
स्पेस मिशन्स को लेकर भारत का यह साल बेहद सफल रहा है। इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ने जा रहा है बेंगलुरु की टीम इंडस का। इस टीम की निगाहें साल के अंत तक चांद पर दुनिया का पहला प्राइवेट स्पेसक्राफ्ट भेजने पर हैं। अपने लक्ष्य से यह टीम अब केवल एक कदम दूर है। पूरा होने के बाद यह क्राफ्ट एक पीएसएलवी के जरिए श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया जाएगा।
इसरो करेगा टेस्टिंग
फर्म की मार्केटिंग इन-चार्ज शीलिका रविशंकर कहती हैं, ‘हमने एक कॉलिफिकेशन मॉडल तैयार किया है। यह अगस्त के दूसरे हफ्ते में इसरो की टेस्टिंग फसलिटी में कड़ी परीक्षणों से गुजरेगा। अगला कदम एक फ्लाइट मॉडल का निर्माण होगा।’ आईआईटी दिल्ली के छात्र रह चुके फर्म के संस्थापक राहुल नारायण ने चेन्नै इंटरनैशनल सेंटर में मिशन टू द मून: फ्यूल्ड बाई ऐंबिशन’ सेशन के दौरान अपने प्रॉडक्ट के बारे में बताया।